हमारे मूल्य
सभी व्यवसायिक संस्थानों की तरह आर्च एंजेल्स के भी अपनी कुछ मान्यताएं एवं मूल्य है जिसका हम पूरी शिद्दत से मानते है.... क्यों की हमारा मानना है की विश्वासों और मान्यताओ से ज़िन्दगी जीना बहुत ही आसान हो जाता है |
बहरहाल, ये हमारी वर्षों की मेहनत है जो की हम अपने लिए कुछ मान्यताएं एवं नैतिक मूल्य निर्धारित कर पाए हैं | किन्तु, महत्वाकांक्षी संस्था होने के कारण समय के साथ हम खुद में और अपने मूल्यों में परिवर्तन करने के पक्षधर हैं |
**********
- हम कड़ी मेहनत और कार्य के प्रति समर्पण में विश्वास रखते है | कार्य-समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे का होता है |
- हमारा मानना है कि काम कम ही हो लेकिन अच्छा हों क्यों कि , 1 सुन्दर कृति 10 औसत की तुलना में लंबे समय तक प्रशंसित होती है |
- एक समय में एक काम को हम ज्यादा तवज्जो देते हैं |
- बहुत जल्दी भागने कि हममें इच्छा नहीं, क्यों कि हम धैर्य के साथ छोटे-बड़े बाधाओं को तोड़ते हुए ऐसे मुकाम पर पहूँचना चाहते हैं कि जहाँ से हम अधिकार के साथ कह सके कि हम दुनिया के दिगज्जों में एक हैं |
- आर्च एंजेल्स कभी दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में विश्वास नहीं रखता, क्यों कि हमारी मान्यता है कि यदि प्रतिस्पर्धा करना हो तो खुद से करो कि हम कल जो थे आज उससे कुछ ज्यादा खास बनेंगे | जाहिर है कि हम अपनी काबिलियत और अपनी ताकत को सबसे अच्छा जानते हैं इसलिए हमें खुद को देखकर अच्छा बनना है ना कि दूसरों के देख के |
- एकता में ही शक्ति है और हम एकजुट हों कर किसी कार्य-परियोजना को पूरा करने के पक्ष में रहते है |
- हम व्यसाय केवल धनार्जन के लिए नहीं करते क्यों कि हमारा मुख्य ध्येय लोगों कि सेवा करना है |
- हम दूसरों कि मदद करने में विश्वास रखते है किन्तु उन्हें जो वास्तव में जरूरतमंद हों |
- यद्यपि हम उद्यमी हैं लेकिन चीज़ों कि उनके नींव से शुरुआत करने कि जगह हम पहले से विद्यमान संसाधनों के प्रयोग में ज्यादा विश्वास रखते है | यह आर्च एंजेल्स का सत्य है |
- एक ज़बरदस्त प्रयोग- हम वो काम 80 लाख में कर देंगे जो दुसरे 1 करोड़ में करते हैं | अर्थात्, हम ज्यादा कुशलता और बारीकी से किसी काम को करते हैं |
- हम केवल पैसा, पैसा, पैसा के बारे में नहीं सोचते किन्तु हमारा ध्यान ज्ञान, शिक्षा, और विकास की तरफ भी रहता है |
- नैतिक व्यवसायिक प्रथाओं का पालन करें सभी सौदों में इमानदारी बरते कोई आप पर उंगली नहीं उठा सकता | हमारा यही मानना है क्यों कि यह कानूनन सही होने के साथ सामाजिक रूप से भी उचित होता है |
- हम अपने उत्पादों एवं सेवाओं को उचित मूल्य पर अपने ग्राहकों तक पहुंचाते है |
- हम आर्च एंजेल्स एक रक्षक, एक सुधारक कि तरह खड़े हुए है जो समाज में बदलाव के साथ-साथ इसकी रक्षा कि भी सोचते हैं |
- हमेशा याद रखें कि किसी व्यसाय का केवल यही दायित्व नहीं होता कि उससे केवल उद्यमी और कर्मचारिओं का पेट पलता रहे बल्कि उसे बाकी समाज के भी हित में सोचना पड़ता है |
- हम वही करते हैं जो न कि एक बल्कि सैकड़ों हजारों पहले से करते आ रहे हैं और अब भी कर रहे हैं, लेकिन हमारे काम करने का अंदाज़ और अदा सबसे जुदा होता है |
- आर्च एंजेल्स कई संस्कृति, विविधता और सहज व्यापार शैली के संयोजन है |
- आर्च एंजेल्स एक नाम है, एक आवरण है जिसके एंजेल्स (कर्ता) तो बदल जायेंगे और बदलते रहेंगे लेकिन आर्च एंजेल्स जैसा पहले काम करता था, जैसा अब करता है वैसा ही करता रहेगा |
- कोई जरुरी नहीं कि हम आज ही अपने सारे का कामों को निपटा ले क्योंकि ऐसा माना जाता है कि समय के साथ सारे काम होते जाते हैं |
- हों सकता है कभी हम गिरे लेकिन उठकर फ़िर चलेंगे, फ़िर गिरेंगे,फ़िर चलेंगे....यही तो ज़िन्दगी के उसूल हैं जिनका हम अनुकरण करते हैं |
- हम अंतिम दम तक सीखना पसंद करेंगे क्योंकि सर्वथा कुछ नया सीखने और जानने का नाम है | और, यदि हम कुछ नया नहीं सीखते तो ज़िन्दगी जीना व्यर्थ है | इससे फ़ायदा यह होगा कि हम परिस्थितिओं के हिसाब से खुद को ढालने में समर्थ रहेंगे |
लगातार सभी क्षेत्रों में कुछ "नया" ढूँढना ( उत्पादों, प्रक्रियाओं, बाज़ार एवं भौगोलिक शोधों के सन्दर्भ में)
- और प्रत्येक क्षेत्र के बारे में विस्तृत एवं विशिष्ट जानकारियाँ इकठ्ठा करना |
- अपने क्षेत्र के माहिरों को प्रोत्साहित करना और उन्हें संसाधन उपलब्ध कराना |
- खुद में परिवर्तन करने को लेकर लोचपूर्ण एवं उद्दत रहना |
- किसी भी प्रोद्योगिकी के बारे में विशिष्ट एवं विशुद्ध जानकारी रखना |
- सभी के लिए एक और एक के लिए सभी कि भावना रखना |
- सभी व्यक्तियों को उनके उनके योगदान के लिए उचित उत्तर एवं आदर देना |
- खुलापन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रोत्साहित को प्रोत्साहित करना + मुद्दों और चिंताओं के लिए त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना+ कर्मचारियों के सशक्तीकरण और प्रोत्साहन के लिये समान अवसर की पेशकश |
- हमारा विश्वास है कि प्रत्येक व्यक्ति अच्छे सपने देख सकता है और हम उन सपनों को महसूस करने के लिए प्रतिबद्ध हैं |
- अपने व्यापार को अच्छे से जानें , और आप चमत्कारिक प्रदर्शन कर सकते हैं |
- आप जानने कि कोशिश करे कि आपका ग्राहक आपसे क्या चाहता है तथा फिर उसे पूरा करने कि कोशिश करे ... और पाएंगे कि आपने चमत्कारिक प्रदर्शन किया है |
- अपने काम अच्छी तरह से करें , पैसा आपके पीछे आएगा |
- वही करें जिसमें आप अच्छे है और जिसे आपको करने में मजा आता है |
- जुनून आपको आपके उत्कृष्टता की ओर ले जाता है
- सफलता के पीछे नहीं, काबिलियत के पीछे भागे |
- काबिलियत आपको सफलता दिलाती है ना कि आपकी अर्थहीन मेहनत |
- आप अच्छे काम करके कमाने के बाद जितना संतुष्ट रहेंगे उतना बुरे कामों कर के नहीं |
- हमेशा अपनी निगाहों में जीत के सपने रखने चाहिए किन्तु ये भी नहीं भुलना चाहिए कि जीत और हार एक सिक्के के दो पहलुओं जैसे हैं |
- हमेशा विश्वसनीय, तेज और अच्छे व्यक्ति या संसथान कि प्रतिष्ठा बनायें न कि धोखेबाज कि |
एक आर्च एंजेल के बुनियादी मूल्य ये होने चाहिए :
- पारदर्शिता
- उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रयासरत
- सर्वथा गतिवादी
- सीखने के लिए जुनून
- यहाँ संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन हमारी जरूरतों के निर्धारण में भ्रम है.
- आर्च एंजेल्स आपके सपनों को लेकर उतना ही गंभीर रहता है कि जितना आप |.
- हम किसी चीज़ के असंभव होने के बारे में कम ही सोचते है | अगर आपको लगता है कि आप यह कर सकते हैं. हमारा भी मानना है कि आप यह कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment