Showing posts with label BJP. Show all posts
Showing posts with label BJP. Show all posts

Thursday, 12 February 2015

Thou i love #AAP Victory at Delhi , But lets not Forget Modi

सिलेंडर सस्ता हो गया 103.5 रूपये
चीनी 39 से 29 हो गयी
चावल 105 से 65 हो गया
पेट्रोल 73 से 56 हो गया
डॉलर 68 से 60 हो गया
सारी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी जिससे टाइम पे
जल्दी काम हो सके और घूसखोरी कम
हो सके…
डीजल 12 रूपये कम हो गया
महंगाई पिछले 7 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई
सरकारी बाबू टाइम पे ऑफिस जाने लगे
देश का मान सम्मान दुनिआ में बढ़ने लगा।
पाकिस्तान डरने लगा।
बाहर से आयात कम हो गया। सभी वस्तुएं देश में बनने
लगी।
घरेलु व्यापार को संरक्षण मिल गया।
पुराने घिसे पिटे अंग्रेज़ों के बनाये क़ानून खत्म होने लगे
रेलवे का आधुनिकीकरण शुरू हो गया। ( जैसे
लम्बी दूरी की पैसेंजर गाड़ियों में
स्टेशन आने की सूचना का प्रसारण शुरू हो गया बिलकुल
मेट्रो की तरह )
गैस
कंपनियों की भी पोर्टेबिलिटी शुरू
हो गयी
किसान विकास पत्र फिर शुरू हुए नए स्वरूप के साथ
आयकर की सीमा 2.5 लाख हुई
जन धन योजना से बैंको और कम खरच में जीने
वालों का फायदा और बीमा अलग
ये तो कम से कम वो बातें हैं जिनका effect पूरे देश पे पड़ रहा है।
और सभी काम साधारण आदमी तक पहुँच
चुके है सिर्फ कागजी नहीं। और
अभी तो सिर्फ नौ महीने
ही हुए है बहोत दिन पड़े हैं हर दिन काम हो रहे
है 2019 तक तो विरोधी दल बचेंगे
भी नहीं।
ये तो वो काम है जो मोटे मोटे हैं जिनका असर
बाकी जगह है वो शुरू करता हूँ।
1. अमेरिका भी जय हिन्द कहना सीख गया
2. चीन भी चहकना भूल गया
3. ईराक से सभी 38 नर्स सकुशल आ गयी
4. ईराक से 378 भारतीय सुरक्षित वापिस आ गए
5. देवयानी खोब्रागड़े अमेरिकी जेल
का चक्कर लगाने से बची
6. श्रीलंका में भारत के मतलब की सरकार
आई
7. भूटान, बर्मा, नेपाल फिर से मित्र बने
8. तेजस विमान भारत की उपलब्धि बना 40 %
स्वेदशी तकनीक के साथ
9. दाऊद पाकिस्तान से फिर भागा।
खालिस्तानी आतंकवादी कैनेडा में पकड़ा गया
10. आई बी और रॉ को फिर से छूट मिली
11. कश्मीरी गद्दारों को और
आतंकवादियों को भी डूब के मरने से बचाया
12. UN का भारत-पाकिस्तान संधि के लिए
बनाया गया दिल्ली का दफ्तर बंद किया जिसका सालाना खर्च
50 करोड़ था।
13. पाकिस्तान
की कश्मीरी गद्दार
अलगाववादियों के साथ पिकनिक खत्म की
14. जापान दो अरब का, चीन 2100 करोड़ का,
अमेरिका भी लगभग इतना ही निवेश
करेगा वो भी हमारी शर्तों पे
15. मित्र देशो के साथ Visa On Arrival शुरू हुआ।
16. Nri
मित्रों को वीसा की तकलीफों से
मुक्ति मिली
17. आतंकवादी घटनाएं कम हुई।
आतंकवादियों की देह-मुक्ति का मार्ग प्रशश्त किया।
18. सेना को नए हथियार मिले। कई स्वदेशी युद्धपोत
सेना में शामिल हुए।
19. "श्रीमद भगवद गीता जी"
का प्रसार करने वाला पहला प्रधानमंत्री।
वैष्णों देवी तक
की सीधी यात्रा
20. बनारस को देश की सांस्कृतिक
राजधानी बनाया (सड़ा और गंदा रहने
वाला अस्सी घाट और अन्य सभी घांट वापिस
अपनी पहचान स्थापित करने लगे )
21. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.78 अरब डॉलर से
बढ़ गया।
22. पाकिस्तान और भारत को नोटों के लिए कागज़ देने
वाली कम्पनी को बैन किआ
ताकि नकली नोटों का झंझट खत्म हो.
23. देश में छुपा काला धन बाहर लाने के लिए 2005 से पहले के
सभी नोट जुलाई के बाद बेकार हो जाएंगे। इसलिए अब
काला धन बनाने वालों को वो सारा पैसा विकास चक्र में लाने
ही होगा।
24. पाकिस्तान और बांग्लादेश से आये सभी हिन्दुओं
को भारत की नागरिकता मिलेगी जो वहां इस्लाम
के अत्याचारों से दुखी हो कर भारत में अब तक
शरणार्थी बन के रह रहे थे,
ये तो वो काम हैं जो हो चुके हैं मोदी जी ने
कर दिए हैं। अभी तो बहुत है लिखने के लिए कल से
शुरू करूंगा।
एक ऐसा प्रधानमंत्री जो दिन रात सिर्फ और सिर्फ देश
के लिए सोचता है जीता है जिसके पास अपना कुछ
भी नहीं जिसके परिवार के लोग आज
भी साधारण सा जीवन जीते हैं।
विरोधियों की गालियां सुनता है, अपनों के ताने सेह्ता है।
फिर भी अपने उदेश्य से भटकता नहीं बस
सुखद परिणाम देता चला जाता है।

खूब शेयर करके ये डेल्ही वालो तक पहुचे